जेल में बंद नरेश मीणा सहित 59 पर आरोप तय, भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी
टोंक के बहुचर्चित समरावता प्रकरण को लेकर आज नरेश मीणा को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच एसटी-एससी कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने नरेश मीणा सहित 59 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के आदेश जारी किए हैं। अब अगली सुनवाई 19 जुलाई को होगी जब मीणा सहित कुल 59 आरोपियों पर चार्ज फ्रेम किए जाएंगे। इस पूरे मामले में कुल 63 आरोपी हैं, जिनमें से 4 आरोपी नाबालिग हैं, उनकी अलग से सुनवाई चल रही है।
जिले के देवली-उनियारा में विधानसभा उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एरिया मजिस्ट्रेट एवं उपखंड अधिकारी मालपुरा अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ने, आगजनी और उपद्रव के मामले में आज एफआईआर क्रमांक 167/ 24 में एसटी-एससी कोर्ट में आरोप तय करने के लिए पेशी हुई, जहां एसटी-एससी कोर्ट ने नरेश मीणा सहित 59 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के आदेश जारी किए हैं। अलग-अलग धाराओं में कोर्ट ने ये आरोप तय किए हैं। हालांकि आज 7 आरोपी अनुपस्थित रहे।