पुलिस थाना नोसरा की टीम ने सेना में नौकरी लगाने का झांसा देकर आठ लाख रुपये ठगने के मामले में आरोपी रामकिशोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम और वृताधिकारी जयराम मुंडेल के सुपरविजन में थानाधिकारी पन्नालाल के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी सूचनाओं और लगातार प्रयास के बाद आरोपी को दस्तयाब किया।
पुलिस के अनुसार आरोपी रामकिशोर निवासी जालका, जोधपुर ने खुद को असम राइफल्स में क्लर्क पद पर तैनात बताकर एक युवक से नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये ठगे थे। पूछताछ में सामने आया कि वह केवल 12वीं तक पढ़ा है और पहले सेना में भर्ती के प्रयास कर चुका है। असफल होने के बाद उसने फोटोशॉप से सेना की वर्दी में अपनी फोटो तैयार कर सोशल मीडिया पर फैलाई और परिचितों को विश्वास में लेकर लाखों रुपये की ठगी की।
रामकिशोर ने ऑनलाइन गेम्स की लत के चलते भारी रकम हारी, जिसके बाद उसने करीब एक करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया। इसके खिलाफ जोधपुर के बनाड थाने में भी एक प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।