जिला स्तरीय सचिव/संयुक्त सचिव बैठक सम्पन्न
चित्तौड़ग-सजय़ -ंउचय भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के वार्षिक कार्यक्रमानुसार जिला मुख्यालय चित्तौड़ग-सजय़ के तत्वाधान में जिला स्तरीय सचिव/संयुक्त सचिव बैठक का आयोजन स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बेडेन पॉवेल पार्क, किला रोड़ चित्तौड़ग-सजय़ पर ओमप्रकाश मेनारिया अति. जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रा.शि. चित्तौड़ग-सजय़ की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में हरित चित्तौड़ग-सजय़ अभियान के तहत विद्यालयों में स्काउटर/गाइडर के नेतृत्व में स्काउट गाइड द्वारा पौधा रोपण करने व उनकी देखभाल करने के आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में समस्त स्थानीय संघ सचिवों द्वारा गत सत्र की उपलब्धियों एवं वर्तमान सत्र 2024-ंउचय25 की प्रथम तिमाही 01 अप्रेल से 30 जून 2024 तक की उपलब्धियों की समीक्षा की गई , जिसके अन्तर्गत गत सत्र में राशमी ब्लॉक से गाइडर शीला दशोरा ने श्रीलंका जम्बूरी में सहभागिता कर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एवं भदेसर ब्लॉक से 12 संभागियों ने
राष्ट्रीय स्तरीय एडवेंचर कैंप मनाली हिमाचल प्रदेश में सहभागिता कर राष्ट्रीय स्तर पर जिले का\ नाम गौरवान्वित करने पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया। प्रदेश में सबसे ज्यादा चित्तौड़ग-सजय़ जिले में 07 जगहों पर पहली बार ग्रीष्मकालीन अभिरूचि एवं कौशल विकास शिविर का आयोजन किये जाने पर राज्य व मण्डल के पदाधिकारियों के साथ-ंउचयसाथ चित्तौड़ग-सजय़ के शिक्षा विभाग
पदाधिकारियों ने भी शुभकामनायें प्रदान की। चन्द्र शंकर वास्तव, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) चित्तौड़ग-सजय़ ने बताया कि बैठक का शुभारम्भ स्काउट गाइड प्रार्थना दया कर दान भक्ति का, हमें परमात्मा देना . .... के साथ हुआ। स्वपरिचय व शाब्दिक स्वागत के साथ सी.ओ. स्काउट ने समस्त सथानीय संघ
सचिवों को संबोधित करते हुये कहा कि स्काउट गाइड गतिविधि के माध्यम से बालक-ंउचयबालिकाओं में अनुशासन, स्वाबलम्बन, समय की पावन्दी, धैर्य, साहस, भाईचारा, प्रकृति प्रेम, देशप्रेम, कौशल विकास जैसे गुणों का विकास होता है । संगठन का मुख्य
उद्देश्य बालक-ंउचयबालिकाओं को स्वयं के लिये, परिवार, समाज व देश के लिये एक सुनागरिक के रूप में तैयार करना है जिससे कि राष्ट्र व समाज में आपसी भाईचारा व देश प्रेमबना रहे एवं देश के विकास में अपना योगदान देते हुये अपने दायित्वों का निर्वहन कर सके।
बालक-ंउचयबालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु ज्यादा से ज्यादा विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधि का सचांलन सुनिश्चित करने हेतु स्थानीय संघ सचिवों को कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्विति एवं गतिविधि के विस्तार व प्रचार-ंउचयप्रसार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कियेगये।
बैठक में 16 जुलाई को बिगनर्स कोर्स, 20 से 26 जुलाई तक ग्रुप विजिट अभियान, स्थानीय संघ कार्यकारिणी व वार्षिक अधिवेशन, जिला परिषद वार्षिक अधिवेशन, राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर, बेसिक कोर्स, नेशनल ग्रीन कोर योजनान्तर्गत इको क्लब गतिविधि संचालन,
आदर्श स्काउट गाइड यूनिट संचालन योजना, नवीन ग्रुप पंजीकरण एवं जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता शिविर (जिला रैली) के बारे में चर्चा कर कार्ययोजना तैयार की गई ।
अध्यक्षीय उद्बोधन में ओमप्रकाश मेनारिया अति. जिला शिक्षा अधिकारी प्रा.शि. चित्तौड़ग-सजय़ ने समस्त स्थानीय संघ सचिवों को संबोधित करते हुये कहा कि स्काउटगाइड गतिविधि छात्र-ंउचयछात्राओं के सवागींण विकास की आधारशिला है। स्काउट गाइड संगठन की गतिविधियों के अन्तर्गत शिविर, हाइक, भ्रमण, ऐडवेंचर, वन-ंउचयभ्रमण, व समाज सेवा शिविरों के माध्यम से छात्र-ंउचयछात्राओं में अनुशासन, समय की पाबन्दी, स्वाबलम्बन, नेतृत्व क्षमता, आपसी सहयोग, भाईचारा, प्रकृति प्रेम, देशप्रेम, कौशल विकास जैसे गुणों के साथ-ंउचयसाथ शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक व चारित्रिक गुणों का विकास होता है।उन्होंने जिले के समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों व महाविद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधि संचालन हेतु 20 से 26 जुलाई 2024 तक ग्रुप विजिट अभियान चला कर अपंजीकृत ग्रुपों को पंजीकरण करने एवं पंजीकृत ग्रुपों को सक्रिय करने के लिये आवश्यक निर्देश प्रदान किये। चन्द्र कान्त शर्मा सचिव स्थानीय संघ बड़ीसादड़ी ने अभिरूचि शिविर की कार्ययोजना के साथ-ंउचयसाथ स्थानीय संघ स्तर पर टीम बनाकर कार्य विभाजन कर स्काउट गाइड गतिविधियों के प्रभावी व सक्रिय गतिविधि संचालन के बारे में जानकारी प्रदान की। पंकज दशोरा सचिव चित्तौड़ग-सजय़ ने स्थानीय संघ के गठन एवं कार्यालय कार्य संपादन के साथ-ंउचयसाथ
गतिविधियों के विस्तार व प्रबन्धन केसाथ रिकार्ड संधारण के बारे में जानकारी प्रदान की।
सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) चतर सिंह राजपूत ने सचिवों को संबोधित करते हुये कहा कि सचिव ही स्काउट गाइड की मुख्य धुरी होती है। स्थानीय संघ स्तर पर विद्यालयों में
स्काउट गाइड गतिविधियों के संचालन के लिये ग्रुपों का पंजीकरण एवं पंजीकृत ग्रुपों की वर्ष में कम से कम 01 बार संभाल अवश्य की जाये। वर्ष में कम से कम एक बार जुलाई माह में स्काउटर गाइडर संगोष्ठी, संस्थाप्रधान व पी.ई.ई.ओ. संगोष्ठी का आयोजन किया जाये।
राज्य मुख्यालय द्वारा जारी वार्षिक कलैण्डर के अनुसार कार्यक्रम व गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित किया जाये। राष्ट्रगान के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में स्थानीय संघ सचिव बड़ीसादड़ी से चन्द्र कान्त शर्मा व संयुक्त सचिवन मनोरमा पंड्या,, बेगॅू से मनोज कुमार बोहरा, सहायक सचिव शिवराज गोस्वामी,भदेसर से शंकर लाल भांबी, भूपालसागर से दिनेश चन्द्र धोबी, चित्तौड़ग-सजय़ से पंकज दशोरा, डूंगला से महेन्द्र कुमार जाट, गंगरार से भूरा लाल शर्मा, कपासन से पूरण मल तेली व शान्ति कुमारी, निम्बाहेड़ा से सुनील कुमार डूंगरवाल व सुनीता मीणा, राशमी से , रामेश्वर लाल अहीर, सीता अहीर, रेखा कुमावत, रावतभाटा से विद्याधर दशोरा व संयुक्त सचिव संगीता कश्यप, जिला हैड क्वाटर कमिश्नर अखिलेश श्रीवास्तव, सहायक लीडर ट्रेनर चतर सिंह राजपूत उपस्थित थे। इस अवसर पर रोवर पवन माली, स्काउट भगत भूल, राहुल छीपा, दिव्यांश कुशवाह ने अपनी सेवायें प्रदान की।