छोटी सादड़ी में बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि, महापरिनिर्वाण दिवस मनाया

Update: 2025-12-06 12:00 GMT

छोटी सादड़ी में शनिवार को भीमराव अंबेडकर सर्किल, नीमच रोड पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमृतलाल बंडी, हरीश आंजना, डॉ. जगन्नाथ सोलंकी और मार्तंडराव मराठा सहित जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

अतिथियों ने डॉ. अंबेडकर के समानता, न्याय, भाईचारे और शिक्षा के संदेश को याद किया और समाज में समानता, सद्भाव और शिक्षा के प्रसार का संकल्प लिया।

Similar News