बसपा ने सांवलिया जी में डॉ बी आर अंबेडकर का 70वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया
चित्तौडगढ। कपासन विधानसभा क्षेत्र के मंडफिया सांवलिया जी में बहुजन समाज पार्टी जिला यूनिट ने संविधान निर्माता भारत रत्न सम्मानित डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी का 70वॉ महापरिनिर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) 6दिसंबर को निजी होटल आरव प्वाइंट पर मनाई व कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राधेश्याम मेघवाल प्रदेश सचिव जॉन प्रभारी व जिला प्रभारी बालू नायक मोखमपुरा ने डॉ बी.आर. अंबेडकर जी तस्वीर के समक्ष मोमबत्ती जलाकर ओर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
अध्यक्षता बसपा जिला अध्यक्ष घीसू बैरवा ने की डॉ. जिला प्रभारी बालू नायक मोखमपुरा बताया कि बी.आर. अंबेडकर, जिन्हें प्यार से बाबासाहेब भी कहा जाता है, को याद करते हैं। वे भारतीय इतिहास में एक महान व्यक्तित्व, एक प्रखर न्यायविद, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक थे, जिन्होंने राष्ट्र के चरित्र को मौलिक रूप से आकार दिया।
डॉ. अंबेडकर को भारत के संविधान के प्रमुख वास्तुकार के रूप में सम्मानित किया जाता है, जो एक ऐसा दस्तावेज़ है जो सभी नागरिकों के लिए न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के सिद्धांतों को सुनिश्चित करता है
उनका जीवन सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध एक अथक धर्मयुद्ध और दलितों (पूर्व में अछूत), महिलाओं और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए एक अटूट संघर्ष था। मानवीय गरिमा के प्रबल समर्थक, उन्होंने प्रसिद्ध रूप से कहा था, मैं किसी समुदाय की प्रगति को महिलाओं की प्रगति की डिग्री से मापता हूँ।
बाबासाहेब की विरासत लाखों लोगों को समानता और सामाजिक न्याय की खोज में प्रेरित करती रहती है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी देश दुनिया के लिए संविधान के निर्माता हैं लेकिन दलितों शोषितों एवं वंचितों के लिए संविधान के निर्माता के साथ साथ मुक्तिदाता है, भगवान है
कार्यक्रम में महिलाविंग पूजा नायक मोखमपुरा, बंसी लाल सरगरा, अनिल नायक, गौरव तेली, प्रिंस तेली,विजय सिंह रावत, मोहम्मद नौशाद (राजू),आरव नायक, आराध्या नायक, आदि बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
