गरीबों के मसीहा,राजस्थान के पंच पीरों में से एक -- लोकदेवता बाबा रामदेव

By :  prem kumar
Update: 2024-08-19 14:34 GMT

 चित्तौड़गढ़.  ईनाणी सिटी सेंटर में श्रावणमासीय चातुर्मास कथा महोत्सव समिति द्वारा आयोजित लोक देवता बाबा रामदेव कथा चतुर्थ चरण के विश्राम दिवस पर है । यह कथा पिछले 23 जुलाई से तखतगढ़ धाम पाली से आये   संत अभय दास महाराज के मुखारविंद से प्रथम चरण में नानी बाई को मायरो , द्वितीय चरण में श्रीमद् भागवत कथा , तृतीय चरण में मीराबाई और चतुर्थ चरण में लोक देवता बाबा रामदेव की कथा परम उल्लास व भक्तिमय वातावरण में अनवरत चल रही हैं।

 मेरी नाव चालें बाबा के सहारे ,,, क्या जाने रे क्या जाने ये दुनिया क्या जाने ,,,,, मुझे मिल गया बाबा , मैं बन गई जोगनिया संकीर्तन के पश्चात महाराज ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर कथा प्रारंभ की। रामदेवजी राजस्थान के सब से प्रसिद्ध लोकदेवता है। जो कि राजस्थान के पंच पीरों में से एक है। इन्होंने गरीब लोगों की मदद की। रामदेव जी का विवाह अमरकोट के सोढ़ा राजपूत दलै सिंह की पुत्री निहालदे के साथ हुआ। कथा पांडाल में साक्षात् रामदेव जी की बारात आई , फेरे सम्पन्न हुए। एक व्यापारी की मिश्री की बोरियाँ नमक में परिवर्तित हो गई , ऐसे कई चमत्कार बाबा रामदेव जी की कथा के माध्यम से बताए। बाबा रामदेव जी के चमत्कारों को पर्चा कहा जाता है । पर्चा शब्द परिचय शब्द से बना है । परिचय से तात्पर्य है अपने अवतारी होने का परिचय देना। रामदेवजी ने पश्चिम भारत में मतान्तरण व्यवस्था को रोकने हेतु प्रभावी भूमिका निभाई थी ।गरीबों के रखवाले बाबा रामदेव का अवतार ही भक्तों के संकट हरने के लिए ही हुआ था। रामदेव जी विष्णु भगवान के अवतार हैं। रामदेव जी के गुरु बालीनाथ जी थे।भैरव राक्षस, लखी बंजारा, रत्ना राईका का सम्बन्ध रामदेवजी से था । यूरोप की क्रांति से बहुत पहले रामदेवजी द्वारा हिन्दू समाज को दिया गया संदेश समता और बंधुत्व था । महाराज ने हिंदू समाज के लोगों को व्यास पीठ से जागरूक करते हुए अपने धर्म और संस्कृति का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया।

मीडिया प्रभारी सुधीर जैन ने बताया कि सोमवार को गंगरार क्षैत्र में अभयदास महाराज के साथ बड़ी संख्या में समस्त मातृशक्ति एवं समाज बंधु भव्य प्रभात फेरी में शामिल हुए, प्रभात फेरी के पश्चात सभी का भोजन महाप्रसाद राजस्थान ब्राह्मण महासभा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय की ओर से रहा। आज भाजपा जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट मुख्य अतिथि रहे।

महाराज के स्वागत की श्रृंखला में आज विश्व सिंधी सेवा संगम अध्यक्ष विजय मलकानी ,धैर्य कुमार ठक्कर , नंदकिशोर निर्झर , खिलूमल वरलानी , रामचंद्र रामचंदानी ,जाट समाज से नगजीराम जाट,लाल सिंह डूडी ,गोवर्धन जाट ,भेरूलाल जाट,रतनलाल जाट सहित जाट समाज के प्रतिनिधियोंने उपरना ओढ़ाकर माल्यार्पण कर महाराज का स्वागत किया। कथा के मुख्य आयोजक कैप्टन सुरेश ईनाणी महेश ईनाणी सह-संयोजक भागचंद मुंदड़ा , श्रवण सिंह राव , शिरीष त्रिपाठी, ऋषि ईनाणी , लोकेश त्रिपाठी, चेतन गौड़, इंदिरा सुखवाल हैं।

कार्यक्रम के प्रारंभ से लेकर अंत तक पांडाल में व्यवस्था हेतु महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष इंदिरा सुखवाल , किसान मोर्चा प्रदेश सदस्य तारा धाकड़ , प्रदेश सदस्य सिंपल वैष्णव , अलका चतुर्वेदी , जया कंवर , भगवती आचार्य , श्रद्धा खंडेलवाल , गायत्री राव , सुनीता तूंगारिया , कविता लालवानी , यशोदा टेलर , यशोदा मेवाड़ा , मीनू कंवर , राधा काबरा , शीला भराडिया आदि ने पंडाल में अनवरत सेवाएँ दीं।

Similar News