गादोला में बाल-दिवस समारोह आयोजित

Update: 2024-11-14 10:44 GMT

निंबाहेड़ा।  निकटवर्ती गांव गादोला में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस पर समारोह आयोजित कर मनाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई व छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान वीणा शर्मा ने की। कार्यक्रम में विद्यालय में सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर स्थानीय ग्राम की महिला एवं बाल विकास ग्राम साथिन श्रीमती टीना पड़ियार ने छात्र-छात्राओं को गुड-टच व बेड-टच के बारे में जानकारी प्रदान कर जागरूक रहने का आह्वान किया।

संस्था प्रधान वीणा शर्मा ने बच्चों को अपने माता-पिता व गुरू-जनों से कोई बात नहीं छिपाने व अन्य सभी लोगों से सतर्क व जागरूक रह कर दूरी बनाए रखने हेतु उन्हें प्रेरित किया।

कार्यक्रम में रामेश्वर दत्त शर्मा,केसर खां पठान,मंजू बाला कुमावत,प्रहलाद नारायण जोनवाल, निर्मला सांवरिया, पूनमबाई यादव, सुशीला सुथार,टीना नागौरी,रूबीना बानू एवं प्रकाश चन्द्र रेगर आदि वक्ताओं ने पंडित नेहरू जी की जीवनी, विदेशी नीति व पंचशील सिद्धांत पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन उपप्राचार्य मोहम्मद युनूस शेख ने किया।

Similar News