हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बाल दिवस मनाया

By :  vijay
Update: 2024-11-14 11:02 GMT

 छोटीसादड़ी  छोटी सादड़ी में यहां स्थित स्थानीय हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वतन्त्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जन्म जयन्ती बाल दिवस के रूप में मनाई गई।

चाचा नेहरू के जन्म दिन के अवसर पर मुख्य अतिथि गायत्री परिवार संयोजक मार्तंड राव मराठा,विषिष्टि अतिथि शिक्षाविद सुरेश शर्मा एवं अध्यक्षता डॉ जगन्नाथ सोलंकी एकेडमी डायेरेक्टर के द्वारा पंडित नेहरू जी की तस्वीर के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर बाल दिवस कार्यक्रम मनाया गया।

हरीश आंजना स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक मण्डेला द्वारा स्वागत उद्बोधन में कहा कि आज़ाद हिंदुस्तान के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरू भारत के युग पुरूष थे। भारत निर्माता के रूप में अपनी नीतियों के द्वारा विश्वपटल पर अंकित करने का प्रयास पंडित नेहरू ने किया।

मुख्य अतिथि राव मराठा ने विद्यार्थियों को सम्बोधिन करते हुए कहा कि नेहरू जी अपने जीवन काल में सदा निर्धनों,असहाय लोगो के लिए कार्य करते रहे उनके द्वारा लागू की गई पंचवर्षीय योजना देश के विकास में मील का पत्थर साबित हुई।

विषिष्ठ अतिथि शर्मा ने कहा कि बाल दिवस के अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपना और देश का विकास करे और नेहरू के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने देश का गौरव बढाये।

अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ सोलंकी द्वारा बताया गया कि विकास पथ प्रदर्शक, बच्चों के प्रिय,युगदृष्टा पं.नेहरू अपने आपको प्रधानमंत्री न मान कर देश का सेवक मानते थे। उनके आदर्शो व विचारों से सीख लेकर विद्यार्थी अपने देश को नई राह पर ले जा सकते है।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण गुणवंती मीणा,अक्षरा माली,गीत पूजा प्रजापत,हिमांशु यादव ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर नसरीन आरा,अजय कुमार यादव,राहुल जोशी,भगवान लाल कामड़,पूरणमल मीणा,मनीष वैरागी,सपना बेस,गोविन्द रजक, चौथमल मीणा,नितेष मीणा आदि महाविद्यालय परिवार उपस्थित था। मंच संचालन संगीता अग्रवाल ने किया।

Similar News