धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्त्कर्ष अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को

By :  vijay
Update: 2024-11-14 13:37 GMT

चित्तौड़गढ़ । जनजाति गौरव दिवस पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्त्कर्ष अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 15 नवंबर, 2024 (शुक्रवार) को प्रातः 10:00 बजे इन्दिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम, चित्तौड़गढ़ में किया जायेगा।

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्त्कर्ष अभियान में 500 एवं अधिक जनसंख्या तथा 50 प्रतिशत जनजातीय आबादी वाले ग्रामों को लाभांवित किया जाएगा। अभियान का लक्ष्य भारत सरकार के 17 मंत्रालयों द्वारा परिपूर्णता और आउटरीच द्वारा कार्यान्वित 25 प्रयासों के माध्यम से सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका में महत्वपूर्ण कमियों को खत्म करना और जनजातीय क्षेत्रों और समुदायों के समग्र और सतत विकास को सुनिश्चित करना है। अभियान में जनजातीय आबादी के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे जनजातीय समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

Similar News