चित्तौडगढ में तैयारी हुई पूर्ण आज दृष्टिबाधित विद्यार्थी खेलेंगे क्रिकेट

By :  vijay
Update: 2024-11-14 10:49 GMT

  चित्तौडगढ में पहली बार आयोजित होगी दृष्टिबाधित विद्यार्थियों की प्रथम राज्य स्तरीय विद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता। लक्ष्मी लाल स्वर्णकार संयुक्त सचिव दृष्टिहीन क्रीड़ा परिषद अजमेर एवं आयोजन सचिव ने बताया की दृष्टिहीन क्रीड़ा परिषद अजमेर व चित्तौड़गढ़ विक्टर राउण्ड टेबल 361 के संयुक्त तत्वावधान में समग्र शिक्षा के संरक्षण में दृष्टिबाधितों को समाज की मुख्यधारा में समायोजन, समाज में इनके प्रति सकारात्मक सोच का निर्माण, भेदभाव को रोकना, इनके अधिकार एवं क्षमताओं के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से चित्तौड़गढ़ में राजस्थान में संचालित आवासीय विद्यालयों में अध्यनरत दृष्टिबाधित विद्यार्थियों की प्रथम राज्य स्तरीय विद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन 15 नवंबर 2024 को सांय 4.00 बजे एवं मैच दिनांक 16 व 17 नवम्बर 2024 को प्रातः 9 बजे से खेले जाएंगे।

आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक पगारिया अध्यक्ष सीवीआरटी 361, उपाध्यक्ष आयोजन समिति एवं अध्यक्ष बाबू लाल वसीटा दृष्टिहीन क्रीड़ परिषद अजमेर, जीतू राम जाट सचिव दृष्टिहीन क्रीड़ परिषद अजमेर, सचिव आयोजन समिति लक्ष्मी लाल स्वर्णकार, संरक्षक प्रमोद कुमार दशोरा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा चित्तौडगढ तथा समन्वयन हेमेन्द्र कुमार सोनी संदर्भ व्यक्ति ब्ॅैछ करेंगे।

दीपक पगारिया आयोजन अध्यक्ष ने बताया की इस प्रतियोगिता में राज्य की चार प्रमुख टीमे यथा राजकीय प्रज्ञाचक्षु अंध विद्यालय उदयपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय आदर्श नगर अजमेर, राजकीय उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय आंगणवा जोधपुर, नेत्रहीन विकास संस्थान उच्च माध्यमिक जोधपुर के दृष्टिबाधित विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय इन्दिरा गांधी स्टेडियम में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में दृष्टिबाधित खिलाड़ी विशेष प्रकार की बाॅल के माध्यम से क्रिकेट खेलेंगे। निर्णायक एवं एम्पायर दृष्टिबाधितों की क्रिकेट के राष्ट्रीय खिलाडी सोनू मेधवाल, संदर्भ व्यक्ति हेमेन्द्र कुमार सोनी के माध्यम से निर्णायक दल के रतन गुर्जर व पारस टेलर के माध्यम से मैच खेले जायेंगे। इसके सफल आयोजन हेतु सीवीआरटी 361 के पूर्व अध्यक्ष रौनक जैन व अनुज इनाणी, उपाध्यक्ष विनीत जैन, सचिव ऋषभ सिसोदिया, कोषाध्यक्ष प्रतिक सिसोदिया, क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष वर्तमान लाल चंद रावत एवं मुकेश वर्मा व अन्य पदाधिकारी, क्रिकेट संघ चित्तौड़गढ़ के अंपायर आदि आयोजन में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर प्रतियोगिता में योगदान प्रदान करेंगे। विजेता टीम को कप, खिलाडियों को प्रमाण पत्र, पुरस्कार एवं प्रतिक चिन्ह प्रदान किये जायेगे।

Similar News