दिवाकर जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित

By :  prem kumar
Update: 2024-11-14 12:05 GMT

  चित्तौड़गढ़ .  जगत वल्लभ जैन दिवाकर चौथमल महाराज की 147 वीं जन्म जयंती के पावन अवसर पर पुठोली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में सर्व समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाते हुए भगवान महावीर के सिद्धांत"जीओ और जीने दो"को फलीभूत किया। रक्तदान करने वालों में 56 वर्षीय दिव्यांग सत्यनारायण टेलर ने पहली बार रक्तदान कर सामान्य और स्वस्थ व्यक्तियों को रक्तदान की पहल करने का संदेश दिया। आजादी के बाद पुठोली में पहली बार आयोजित रक्तदान शिविर को लेकर ग्रामवासियों में विशेष उत्साह रहा।रक्तदान शिविर में 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। श्री जैन दिवाकर संगठन समिति चित्तौड़गढ़ की प्रेरणा से आयोजित रक्तदान शिविर संयोजक जैन दिवाकर संगठन समिति पुठोली के वरिष्ठ सदस्य संजय सिंघवी,हंसमुख सिंघवी,मुकेश सिंघवी के कुशल संयोजन में आयोजित रक्तदान शिविर में जैन दिवाकर संगठन समिति चित्तौड़गढ़ अध्यक्ष राजेश सेठिया ने स्वयं रक्तदान कर रक्तदान को महादान बताया। शिविर में जैन दिवाकर संगठन समिति चित्तौड़गढ़ मंत्री सुधीर जैन,कोषाध्यक्ष अनिल पटवारी,वरिष्ठ समाजसेवी राकेश चोपड़ा,निर्मल सेठ,महावीर कांठेड़, सरपंच महिपाल सिंह, मुन्ना भाई वैष्णव,वरिष्ठ श्रावक मनोहर लाल ,मदनलाल,रोशनलाल सिंघवी,पंकज पुंगलिया, सुशील पांड्या ,राकेश पुंगलिया, राकेश पांड्या, भावना सिंघवी, सरोज सिंघवी, पूर्णिमा सिंघवी गरिमा सिंघवी आदि

सम्मिलित हुए। पुठोली में विराजित संत तिलक मुनि म सा और मनीष मुनि म सा के पावन आशीर्वाद से पहली बार आयोजित रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। चित्तौड़ ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान शिविर की व्यवस्थाएं संपादित की। तिलक मुनि म सा ने इस अवसर पर कहा कि इस संसार में मनुष्य को ही रक्तदान का अवसर मिल पाता है जबकि इस धरा पर कई जीव हैं परन्तु सिर्फ मनुष्य को ही मनुष्य का रक्त चढ़ पाता है इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए । रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी पूरा उत्साह दिखाया।

Similar News