श्री श्याम निशान पैदलयात्रा का चित्तौडगढ में किया स्वागत
चित्तौडगढ । ओंकारेश्वर(म.प्र.) से खाटूधाम तक जा रही श्रीश्याम निशान पैदलयात्रा का चित्तौडगढ आगमन पर श्रीश्याम चाकर परिवार सेवा समिति (रजि.) द्वारा भव्य स्वागत अभिनन्दन किया।
समिति अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र सोनी एवं सचिव सुरेश बॉगड ने बताया कि ओंकारेश्वर (म.प्र.)से श्री श्याम प्रभु जी के दिव्य स्वरुप को कार मैं विराजमान कर एवं दिव्य निशान का पूजन कर निकले 15 श्याम प्रेमी सभी क्षेत्रवासियों एवं परिवारजन के खुशहाल जीवन की कामना कर खाटूश्याम जी दर्शनार्थ रवाना हुए। जिनका चित्तौडग़ढ़ कलेक्ट्री चौराहा पहुँचने पर भव्य पुष्पवर्षा कर सभी श्याम चाकर ने बाबा श्याम जी के दर्शन कर दिव्य निशान का दर्शन कर पावन निशान की पूजा अर्चना कर सभी पदयात्रीयों का स्वागत अभिनन्दन किया। सभी श्याम चाकर बाबा श्याम जी के भजन कीर्तन करते नाचते-गाते रितुराज वाटिका पहुॅचें। रितुराज वाटिका में बाबा श्याम जी का आलौकिक श्रृंगार कर दिपक प्रज्वलित कर भव्य संकीर्तन किया जिसमें भजन प्रवाहिका श्रीमति उमा शर्मा चित्तौडग़ढ़ सहित सभी श्याम प्रेमीयों ने मीठे मीठे भजनों से श्याम प्रभु जी को रिझाया साथ ही प्रभु से सभी चित्तौड़गढ़ वासियों के लिए आने वाले 2025 की मंगलकामना की। पदयात्रा मे पहुॅचे सभी पदयात्रीयों का रात्रि-विश्राम रितुराज वाटिका चित्तौडगढ में किया गया।
श्री श्याम चाकर परिवार सेवा समिति (रजि.)के संरक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय (पूर्व सेवानिवृत डी.वाई.एस.पी.), जगदीश सोनी, अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र सोनी,उपाध्यक्ष मनोज मेनारिया,सचिव सुरेश बॉगड, रमेशचन्द्र सोनी,महेश शर्मा, दीपक सोनी,नरेंद्र न्याती, भारत सोनी,जगदीश चन्द्र वैष्णव,रतन टेलर,कैलाश तुन्गारिया,हीरालाल प्रजापत, जगदीश टेलर,देवेंद्र सोनी,पवन छीपा,अंकित सोनी, राजू टेलर,अमन बॉगड सहित श्री श्याम चाकर महिला परिवार की गीता देवी सोनी सहित सभी महिलायें उपस्थित रहे।