वाल्मीकि महापंचायत ने की हत्यारों को फांसी व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग

By :  prem kumar
Update: 2024-12-31 13:44 GMT

 भीलवाड़ा -राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष प्रकाशचन्द नकवाल ने जानकारी देकर बताया आज जिला कलेक्टर के मार्फत राजस्थान के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर चिŸाौड़गढ़ जिले के सियालिया गांव के वाल्मीकि समाज के नौजवान लखन पंवार वाल्मीकि को शहर में बुलाकर बेरहमी से पीट पीट कर मोत के घाट उतार दिया गया, इससे समाज व आमजन में रोष है।

वाल्मीकि महापंचायत ने मृतक के आश्रित परिवार को न्याय दिलवाने के लिए हत्यारो को फांसी की सजा देने एवं मृतक परिवार को सरकारी नियमानुसार मुआवजा राशि देने व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवाने की मांग की।

ज्ञापन देने समय समाज के सैकडो महिला-पुरूषो की उपस्थित रही।

Similar News