बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत रैली का आयोजन
चित्तौड़गढ़ । बाल अधिकारिता विभाग एवं चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के 22 जनवरी 2025 को 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में योजना के उद्देश्य अनुरूप राज्य में जिला स्तर पर जिला कलक्टर के निर्देशन में 24 जनवरी 2025 को बालिका दिवस से 8 मार्च ,2025 अंतराष्ट्रीय महिला दिवस तक विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसके तहत चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा जिले के महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदेरिया में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी बालक बालिकाओं को बाल अधिकारो , बाल विवाह, गुड टच बेड टच, पोक्सो कानून एवं बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 एवं बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। बालक बालिकाओं द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध एवं बेटी बचाओ स्लोगन की तखतियो के आमजन को जागरुकता हेतु चंदेरिया में रैली का आयोजन किया गया रैली का शुभारंभ थाना चंदेरिया के ASI प्रभु लाल बेरवा ,द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के कोऑर्डिनेटर नवीन किशोर काकड़दा, काउन्सलर करण जीनवाल टीम सुपरवाइजर राहुल सिंह सोलंकी ,सरिता मीणा एवं टीम मेंबर पारस पूर्बिया विद्यालय स्टाफ सुमिता चाहर, अनु कवर राठौर, बसंत सिंह चौहान, राजकुमारी आगाल उपस्थित रहे।