जिला परिषद वार्ड चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक

By :  prem kumar
Update: 2025-02-03 13:30 GMT

 चित्तौड़गढ़.भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला परिषद के वार्ड नंबर 22 (बेंगु क्षेत्र) के उपचुनाव को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष मिठ्ठू लाल जाट की अध्यक्षता में बैठक हुई। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि बैठक में जिला परिषद के वार्ड 22 के चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष मिठ्ठू लाल जाट ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जिला परिषद के चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाएं। हम सभी सामुहिक रूप से यह चुनाव लड़ना है। उन्होंने बुथ स्तर तक बैठकें कर धरातल पर रणनीति और योजना बनाते हुए प्रत्येक मतदाता तक पंहुचने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ और आत्मनिर्भर बनाए जाने तथा गांव, गरीब किसान तक केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को आसानी से पहुंचाया जा सके, इसके लिए भाजपा कार्य कर रही है। बैठक को चुनाव संयोजक कैलाश मंत्री, जिला महामंत्री देवी सिंह राणावत, श्याम लाल पहाड़िया, उमेश त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष गोपाल चौबे ने भी संबोधित किया। इस दौरान जिला मंत्री गोवर्धन जाट, प्रभुलाल धाकड़, उंकार लाल धाकड़, शेखर शर्मा, रामगोपाल ओझा, शंभू लाल धाकड़, लीला शंकर धाकड़, सोहन लाल खटीक, कन्हैया लाल धाकड़,रतन सिंह चौहान, प्रकाश धाकड़, पप्पू कुमार, घीसालाल मेवाड़ा आदि उपस्थित थे।

Similar News