शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ

By :  prem kumar
Update: 2025-02-04 14:49 GMT

मातृकुंडिया BHNमातृकुंडिया में चल रहे अखिल मेवाड़ क्षेत्र जाट समाज महासभा संस्था द्वारा आयोजित पशुपतिनाथ महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में  धन्वंतरि दास जी महाराज द्वारा श्री शिवमहापुराण कथा का आज से शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व महाराज जी एवं श्री शिव महापुराण का कथा पांडाल तक जाट समाज द्वारा नाचते गाते उत्सव के साथ पदार्पण करवाया गया। पूज्य श्री महाराज ने जीवन में भक्ति और आध्यात्म की आवश्यकता बताते हुए जाट समाज को इस पुनीत अवसर का भागी बनने पर सौभाग्यशाली बताया। इस दौरान समाज के अध्यक्ष माधवलाल चौधरी, कालूराम जाट सूरजपूरा, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष बद्रीलाल जाट, मिठू लाल जाट, जगदीश चंद्र रनवा, रामेश्वर बाजिया, अरविंद चौधरी, सुरेश जाट, सत्यनारायण बाजिया, शिवशंकर जाट , गोवर्धन लाल और अन्य समाजजन उपस्थित रहे। कथा के पश्चात रात्रि में गायक तुलछाराम भनगावा ओर भंवर लेगा द्वारा लोक देवता तेजाजी का महिमा गायन किया गया जो देर रात तक चलता रहा। समारोह के तीसरे दिवस यज्ञ, प्रसादी, कथा और भजन संध्या में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Similar News