निम्बाहेड़ा।
पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने स्थानीय रेलवे स्टेशन रोड़ स्थित भाजपा कार्यालय पर रविवार को जनसुनवाई की तथा संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।
भाजपा कार्यालय पर विधायक कृपलानी ने निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा के निम्बाहेड़ा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले के विभिन्न स्थानों से आए आमजन व प्रतिनिधि मंडलों की समस्याओं को सुना तथा उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से मोबाइल के माध्यम से वार्ता कर उचित दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पंस प्रधान बगदीराम धाकड़, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों से भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।