राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग की अवैध खनन के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही

By :  vijay
Update: 2025-04-05 14:48 GMT
राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग की अवैध खनन के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही
  • whatsapp icon

निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के द्वारा अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उपखंड अधिकारी निम्बाहेड़ा द्वारा अवैध खनन निर्गमन एवं भंडारण के विरुद्ध कार्यवाही के लिए बनाई गई खनिज विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए खनिज लाइमस्टोन पत्थर के अवैध परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर जब्त कर कार्यवाही की।

तहसीलदार गोपाल जीनगर ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के लसडावन के समीप दो ट्रेक्टरों को अवैध रूप से लाइमस्टोन परिवहन करते जब्त कर सदर थाना पुलिस के सुपुर्द किये गए। इस कार्यवाही में दोनों ट्रैक्टरों से कुल राशी रुपए 52 हजार 800 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस अवसर पर उक्त टीम में निम्बाहेड़ा तहसीलदार गोपाल जीनगर, सहायक खनिज अभियंता निम्बाहेड़ा एवं सदर थाना पुलिस निम्बाहेड़ा जाप्ता मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News