स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश घर-घर तक पहुंचाये- सी पी जोशी

By :  prem kumar
Update: 2025-04-26 10:50 GMT
स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश घर-घर तक पहुंचाये- सी पी जोशी
  • whatsapp icon

 चित्तौड़गढ़ .फिट चित्तौड़ क्लब द्वारा सांसद सी पी जोशी की पहल पर चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शनिवार को फिट चित्तोड़ क्लब सदस्यों ने श्री संकल्प सेवा संस्थान एवं सर्व समाज के सहयोग से नगर परिषद के सामने परशुराम सर्किल एवं नगर परिषद के पास पार्क की साफ सफाई की गई। सांसद सीपी जोशी की उपस्थिति में फिट क्लब सदस्यों द्वारा परशुराम सर्किल से कुड़ा कचरा, झाड़ियां, पालिथिन, घास- फुस, हटाकर साफ सफाई की गई। इस दौरान परशुराम सर्कल को पानी से धोकर साफ सफाई की गई। एवं परशुराम सर्किल पर माल्यार्पण किया गया। क्लब सचिव मनोज पारीक ने बताया कि सांसद सी पी जोशी ने आमजन से स्वच्छता को अपनी आदत एवं व्यवहार में शामिल करके अपने परिवेश एवं पर्यावरण को अच्छा बनाने की बात कही । जोशी ने कहा कि फिट क्लब के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता का यह संदेश घर-घर तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। हर व्यक्ति की छोटी-छोटी मदद और कोशिश से हम अपने चितौड़गढ़ शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बना सकते है। सांसद सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़ शहर को स्वच्छ चित्तौड़, ग्रीन चित्तौड़, फिट चित्तोड़ बनाने का आह्वान किया। संयोजक लोकेश त्रिपाठी ने कहा कि बीमारियों से बचाव के लिए स्वचछता जरूरी है हमारे चित्तौड़गढ़ शहर की सार्थकता इसमें है कि जनसहभागिता के साथ सभी स्वच्छता अभियान में जुडकर योगदान दे। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष कार्यक्रम प्रवास प्रभारी श्रवण सिंह राव, पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट, फिट चित्तौड़ क्लब संयोजक लोकेश त्रिपाठी, शेखर शर्मा, परमजीत वधवा, मनोज पारीक,विजय मलकानी, धीरज सुखवाल,शुभम सुखवाल, चेतन गौड़, योगेश सारस्वत,प्रदीप गोड़, नीलेश आंजना, राहुल कुमावत, श्रवण चौधरी,गौरव त्यागी, गुजर गौड़ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष प्रशांत शर्मा, ओमप्रकाश उपाध्याय, कमलेश भट्ट,पवन शर्मा, अभिषेक जोशी, अजय जोशी, श्याम लाल शर्मा, अभिषेक चांवला, गायत्री जोशी, राजेन्द्र चतुर्वेदी, ओम शर्मा दुर्ग,

आशीष शर्मा दुर्ग, प्रमोद राज पुरोहित,अमन गौड़, गोपाल शर्मा, दिनेश भारद्वाज,श्रवण क्षौत्रिय, कमलेश रेबारी,मनोज मंडेला,आशीष शर्मा,भगवती आचार्य राजकुमारी ओझा कमला गौड़ सुनील गौड़ गोपाल गौड, प्रतिभा भारद्वाज सत्यनारायण ओझा, हर्षवर्धन सिंह विजयपुर, सुशील गुजरगौड आदि उपस्थित थे।

Similar News