बानसेन मंदिर के गुमन्द से एक स्वर्ण कलश चोरी

Update: 2026-01-14 11:59 GMT

चित्तौडगढ। ग्राम बानसेन की हनुमान गली में बालाजी का मंन्दिर स्थित है। जिस पर गुमन्द पर एक स्वर्ण कलष जो कि सेाने की परत से बना होकर चढा रखा है। विगत रात्रि को अज्ञात चोर उक्त सोने के कलष को चुरा कर ले गये जिसकी जानकारी आज सुबह भक्तजनो को हुए जिस पर हम प्रार्थीगण मंन्दिर पर पहुॅच कर थाना भदेसर में सूचित किया धार्मिक भावना जुडे स्थान पर इस प्रकार चोरी होने से ग्रामीणो में रोष व्याप्त । क्योकि विगत वर्षाे मे कई चोरिया होने से कोई ठोस कार्यवाही बरामदगी की नही हुई है करिबन कलष 60 ग्राम सोना जिसकी लागत 10 लाख से 12 लाख की है।

Similar News