जिले ने पकड़ी रफ्तार, सिर्फ 13 प्रतिशत गणना पत्र की अपलोडिंग बाकी

Update: 2025-11-26 12:00 GMT

 चित्तौरगढ़। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 (एसआईआर-2026) के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ जिले में लगभग 87 प्रतिशत मतदाताओं के गणना पत्र जाँच के बाद अपलोड कर दिए गए है। अंतिम दिनांक 4 दिसम्बर से पूर्व शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में जिला तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन के निर्देशन में जिले के प्रशासनिक अधिकारी, सुपरवाईजर और बीएलओ लगातार फिल्ड में सक्रिय है।

जिले में शत प्रतिशत कार्य करने वाले बीएलओ की संख्या बढ़कर 189 हो गई है। एक दिन में ही इस संख्या में 98 की बढ़ोतरी हुई है। जिले के 461 बूथों पर 90 से 99 प्रतिशत तक कार्य हो चुका है। जिले में 75 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले सिर्फ 206 बीएलओ है। जिला प्रशासन ने कम उपलब्धि वाले बीएलओ को अतिरिक्त मानवीय और तकनीकी सुविधा उपलब्ध करवाई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि जिले में अब तक लगभग 12 लाख से अधिक गणना प्रपत्र ईसीआई नेट पर अपलोड किए जा चुके हैं। करीब 2 लाख से भी कम फार्म और अपलोड़ होने बाकी है जिनको भी शीघ्र पूरा करने के लिए रणनीति तैयार की गई है।

जिले की सभी पाँचों विधानसभा में 85 प्रतिशत से अधिक डिजिटाइजेशन का काम पुरा हो चुका है। निम्बाहेडा विधानसभा में कुल मतदाताओं में से 92 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के गणना पत्र जाँच करने के बाद अपलोड हो चुके है। इसी क्रम में कपासन 87 प्रतिशत, बेगूं बडीसादडी और चित्तौड़गढ़ भी 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर चुके हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे गणना पत्र भरने की अंतिम दिनांक 4 दिसम्बर का इंतजार नहीं कर जितना जल्दी हो गणना पत्र बीएलओ को दे। उन्होंने कहा कि जिले के सभी बीएलओ समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे है जो सराहनीय है I

Similar News