उदयपुर से कोटा जा रही मिनी ट्रावेल्स बस पलटी, 17 घायल
चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी)। जिले के भादसोड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार 1 मिनी ट्रावेल्स बस पलट गई। हादसे में 17 लोग घायल हुए हैं। गंभीर घायलों को चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय रैफर किया है। बस में सवार लोग उदयपुर से कोटा एक विवाह समारोह में भाग लेने जा रहे थे। लेकिन भादसोड़ा कस्बे से पहले ही हाईवे पर बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे की सूचना पर भादसोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। लोगों की सहायता से घायलों को उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ रेफर करवाया है। पांच जनों को गंभीर चोट लगी है।
भादसोड़ा थानाधिकारी घेवरचंद ने बताया कि बस में सवार लोग उदयपुर के रहने वाले हैं और कोटा एक विवाह समारोह में भाग लेने जा रहे थे। भादसोड़ा कस्बे से पहले हनुमान मंदिर के निकट यह बस असंतुलित हो गई। बस सड़क किनारे नाले को तोड़ते हुए पलटी खा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। बस में करीब 17 लोग सवार थे, जो सभी एक ही परिवार के हैं। राहगीरों तथा भादसोड़ा थाना पुलिस ने घायलों को संभाला और उपचार के लिए भादसोड़ा चिकित्सालय पहुंचाया। इनमें से 5 या 7 को गंभीर चोट लगने पर चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया है। शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। प्रारंभिक रूप से बस की गति अधिक होने के कारण हादसा होने की बात कही जा रही है।