VIDEO: मीरा महोत्सव 21 दिसम्बर से

Update: 2024-12-20 11:53 GMT

 

चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी) ।  21 से 23 दिसंबर तक मीरा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । इस तीन दिवसीय मीरा महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे । संत मीराबाई की 525वीं जयंती के उपलक्ष में देश में कई जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा इसी को लेकर चित्तौड़गढ़ में मीरा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।  21 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे। 3 दिन के आयोजन में 21 दिसंबर को ए हरी हरण सुगम संगीत, सुमित्रा गुहा डांस ड्रामा तथा राम शंकर पामेला भजनों की प्रस्तुतियां देंगे तो वही 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे संगोष्ठी का आयोजन होगा तथा शाम को अनुज मिश्रा एवं साथी कलाकार कत्थक की प्रस्तुति देंगे । दयाराम भांड भजन प्रस्तुत करेंगे । शेखर सेन एवं साथी कलाकार भजन तथा लता सिंह मुंशी मीरा भरतनाट्यम की प्रस्तुति देगी।

23 दिसंबर को प्रसिद्ध कलाकार सुरेश वाडकर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे तो वही रामचंद्र पुलर तथा जय किशन महाराज कथक की प्रस्तुतियां देंगे।  इस आयोजन में जिला प्रशासन की ओर से भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । आयोजन को लेकर भव्य तैयारियां की गई है।  मीरा महोत्सव का आयोजन सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित होगा।

Similar News