कल्याण नगरी में प्रथम बार वेद व गौ सेवार्थ भव्य एवं विशाल श्रीमद् भागवत कथा 27 से

Update: 2025-01-24 10:12 GMT

निंबाहेड़ा । मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ एवं शोध संस्थान द्वारा कल्याण नगरी में प्रथम बार वेद एवं गौ सेवार्थ श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का भव्य आयोजन माघ कृष्णा त्रयोदशी से बसंत पंचमी तक कृषि उपज मण्डी समिति परिसर स्थित पुण्य श्लोक लोक माता देवी अहिल्या बाई होल्कर परिसर में आयोजित किया जाएगा। जिसकी सभी आवश्यक तैयारियां अंतिम चरण में हैं। वेदपीठ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कल्लाजी मंदिर परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रामस्नेही सम्प्रदाय के संत रमताराम जी महाराज के परम शिष्य युवाचार्य ओजस्वी एवं प्रखर वक्ता संत दिग्विजयराम जी महाराज के मुखार्विंद से सप्त दिवसीय भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को प्रात: 9 बजे कल्लाजी मंदिर से मण्डी प्रांगण तक भव्य कलश एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो कल्याण चौक, स्वामी विवेकानन्द सर्कल, नूर महल रोड़, कैंची चौराहा, चंदन चौक, परशुराम सर्कल, बस स्टैंड, मण्डी चौराहा होते हुए छोटीसादड़ी मार्ग स्थित कृषि उपज मण्डी के तृतीय द्वार के समीप कथा मंडप में संपन्न होगी। जिसमें 100 गांवों की प्रभात फेरियों के साथ 1100 कलश लिए माता बहने बैंड बाजों, मालवी ढोल, रथ एवं बग्गियों के साथ शामिल होंगे। शोभायात्रा में अश्वरोही वीर-वीरांगनाएं, बटुकों के साथ ही आकर्षक झांकियां एवं ठाकुर जी का सुसज्जित रथ भी शामिल रहेंगे। इस शोभायात्रा का मंदिर से कथा मंडप तक पूरे मार्ग में नगरवासियों, धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा।

 


Similar News