पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक 3 जनवरी को पहुंचेगे शहीद स्मारक
चित्तौडगढ । राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक के बैनर तले प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण जसरापुर के नेतृत्व में शहीद स्मारक जयपुर में महापड़ाव होगा।
जिला अध्यक्ष रामेश्वरलाल गायरी ने बताया कि 3 जनवरी को राजस्थान के 23 हजार 739 पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक शहीद स्मारक पर अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर जयपुर पहुचेगे, सरकार ने नियमितीकरण का वादा किया था । सरकार को अपना वादा याद दिलाने और उसे पूरा करने हेतु पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक शहीद स्मारक पर जुटेंगे। पिछली सरकारों ने बारी बारी से शोषण किया ओर 18 वर्षों से हर बार नाम बदलकर सरकार ने छल किया है। हमारे 75 प्रतिशत साथी 45 से 58 के बीच है जो उम्र दराज हो चुके है लेकिन सरकार ने अभी तक सुध नही ली है। यह धरना नियमितीकरण की मांग को लेकर दिया जा रहा है जिसमें चितौड़गढ़ जिले के 11 ब्लॉक के 1034 पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक भाग लेगे।