जिला कलक्टर की 6 को राशमी के नेवरिया मे रात्रि चौपाल, जनसुनवाई
By : prem kumar
Update: 2025-02-05 11:59 GMT
चित्तौड़गढ़, । जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में 6 फ़रवरी गुरुवार को राशमी उपखण्ड के नेवरिया ग्राम पंचायत मे रात्रि चौपाल, जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
प्रभारी अधिकारी निरीक्षण रामचंद्र खटीक ने बताया कि राशमी के नेवरिया में चौपाल से पूर्व जिला कलक्टर उपकोष कार्यालय एवं पुलिस थाना, राशमी का निरीक्षण भी करेंगे। रात्रि चौपाल में समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। चौपाल में आमजन की समस्या का हाथों-हाथ निस्तारण किया जाएगा।