1001 बच्चों को एक साथ मिली सर्दी की वर्दी

Update: 2025-11-25 08:28 GMT

चित्तौड़गढ़, । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चित्तौड़ी में आज एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक सामाजिक पहल का साक्षी बनने का अवसर मिला, जहाँ सर्दी की वर्दी अभियान 5.0 के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के 1001 बच्चों को एक साथ निःशुल्क स्वेटर प्रदान किए गए। यह विशाल कार्यक्रम भारत विकास परिषद शाखा चित्तौड़गढ़ और उनियारा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथियों ने की अभियान की सराहना

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) राजेंद्र शर्मा तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चित्तौड़गढ़ शंभूलाल सोमानी भी मंचासीन रहे।

समारोह में मेवाड़ की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिनमें मेवाड़ एजुकेशन के गोविंद सेठिया, अर्बन बैंक के अध्यक्ष आई.एम. सेठिया, पर्यावरण प्रेमी कमल जैन, भारत विकास परिषद के प्रांत सचिव बालकृष्ण धूत, महिला प्रमुख शशि सनाढ्य, सचिव बृजेश मोदानी तथा उद्योगपति अतुल सिसोदिया प्रमुख रहे।

मुख्य अतिथियों ने इस अभियान को शिक्षा और सामाजिक संवेदनशीलता की मिसाल बताया। एसीईओ राकेश पुरोहित ने इसे “प्रभु कृपा और समाज की एकजुटता का शानदार उदाहरण” बताया।

सीडीओ प्रमोद दशोरा, डीईओ राजेंद्र शर्मा और एसीबीईओ शंभूलाल सोमानी ने अभियान को शिक्षा विभाग के लिए गर्व की पहल बताया।

25 विद्यालयों के बच्चों तक पहुँचा सर्दी का स्नेह

ग्राम पंचायत एराल तथा UCEEO पुरुषार्थी के अधीन आने वाले लगभग 25 सरकारी विद्यालयों एराल, बीड घास, राजपुरिया, चित्तौड़ी, चित्तौड़ी खेड़ा, कच्छी बस्ती, दुर्ग, पुरुषार्थी, भील बस्ती, संस्कृत विद्यालय, रैदास कॉलोनी, गोपालपुरा सहित घाटा क्षेत्र के विद्यालयों के विद्यार्थियों को यह स्वेटर प्रदान किए गए। प्रत्येक विद्यालय प्रभारी को स्वेटर पैकेज सौंपे गए तथा निर्णय लिया गया कि सभी विद्यालय अपने-अपने बच्चों को एक साथ स्वेटर पहनाएँगे, जिससे अभियान की सामूहिकता और एकता का संदेश प्रबल रूप से प्रसारित हो सके।

10,000 बच्चों तक पहुँचने का लक्ष्य

कार्यक्रम का सफल संचालन भारत विकास परिषद शाखा चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष महेश नुवाल के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने अधिक से अधिक बच्चों तक स्वेटर पहुँचाने की प्रतिबद्धता जताई।

उनियारा फाउंडेशन एवं सर्दी की वर्दी अभियान के संस्थापक गणेश उनियारा ने अभियान की यात्रा का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि अभियान वर्ष 2021 से निरंतर संचालित हो रहा है , वर्तमान में इसका सीजन 5 चल रहा है अब तक हजारों बच्चों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराए जा चुके हैं, आगामी लक्ष्य 10,000 बच्चों तक निःशुल्क स्वेटर पहुँचाने का है उन्होंने कहा, “सर्द मौसम में किसी भी बच्चे का काँपना हमें स्वीकार नहीं। हमारा संकल्प है कि हर बच्चा गर्म कपड़ों के साथ निश्चिंत होकर विद्यालय आ सके।”

बच्चों की मुस्कान ने बनाया दिन यादगार

स्वेटर प्राप्त करते ही बच्चों के चेहरों पर जो प्रसन्नता झलकी, उसने पूरे समारोह को भावुक और अविस्मरणीय बना दिया। अभिभावकों एवं शिक्षकों ने भी इस पहल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और इसे समाज की एक सकारात्मक मिसाल बताया।

भामाशाहों एवं समाजसेवियों का रहा महत्वपूर्ण योगदान

इस अवसर पर अनेक भामाशाह, समाजसेवी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख हैं लक्ष्मीचंद मीणा, कालूराम खटीक, मनोहर मूंदड़ा, अशोक काबरा, गोपाल जेटलिया, फतह सिंह, मुकेश मुंदड़ा, पंकज शर्मा, देवकीनंदन वैष्णव, दशरथ काबरा, गिरिराज सोमानी, राजूलाल तेली, हनुमान गुप्ता, जीतराम लालसोट, रीना गुप्ता, पूजा वैष्णव, कंचन जीनगर, भेरूलाल रावल, निर्मला सुराणा, सीमा मीणा, सोना, प्रमिला गदिया, पूनम, उर्मिला सैनी, पीओ घनश्याम जजवानी आदि।

इसके अतिरिक्त, लगभग 25 विद्यालयों के शिक्षक, भारत विकास परिषद के सदस्य एवं उनियारा फाउंडेशन के सक्रिय स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।

समापन

सर्दी की वर्दी अभियान 5.0 का यह आयोजन सामाजिक समर्पण, करुणा और सहयोग की उत्कृष्ट मिसाल है।

1001 बच्चों को एक साथ स्वेटर वितरित करना न केवल एक रिकॉर्ड है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण भी है कि यदि समाज एकजुट हो जाए तो किसी भी बच्चे के चेहरे से कभी मुस्कान नहीं छिन सकती।

Similar News