406 किलो अवैध गांजा पकड़ा, दो गिरफ्तार

Update: 2025-01-23 07:59 GMT

चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी) ।  चित्तौड़गढ़ के गंगरार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 406 किलो अवैध गांजा जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । यह गांजा आंध्र प्रदेश से लाया जा रहा था चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है।  इसी के तहत चित्तौड़गढ़ के गंगरार पुलिस द्वारा हाईवे रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी । इसी दौरान चित्तौड़गढ़ से भीलवाड़ा की तरफ जाते हुए एक फॉर्च्यूनर को रुकवाने का इशारा किया तो कार चालक घबरा गया तथा कर को भगाने का प्रयास करने लगा।  सरकारी वाहन को आड़े लगाकर रोका गया तो कार चालक तथा उसका साथी एकदम घबरा गए तथा भागने लगे पुलिस ने उनको पकड़ा तथा उनकी कार की तलाशी ली । उन्होंने बताया कि दोनों आंध्र प्रदेश की तरफ से आ रहे हैं तथा भीलवाड़ा करेड़ा की ओर जा रहे हैं उनकी गाड़ी में अवैध गांजा मिला । कार में रखे 203 पैकेट में प्रत्येक पैकेट में 2 किलो गांजा रखा गया था । कुल 406 किलो अवैध गांजा पाया गया । इस मामले में गंगरार पुलिस ने फॉर्च्यूनर गाड़ी को जप्त कर राजसमंद जिले के मादडी गांव कांकरोली निवासी 32 वर्षीय अशोक पुत्र गेरी लाल वैष्णव व भीलवाड़ा जिले के नाथडि़यावास थाना रायपुर निवासी 35 वर्षीय रामेश्वर पुत्र नारायण तेली को गिरफ्तार किया है तथा मादक पदार्थों के मामले में मामला दर्ज किया गया है।

Similar News