चित्तौडगढ़ । मेवाड़ के महान सूफी संत सैय्यद सरदार अहमद अशरफी के नवासे सज्जादानशीन मोहम्मद यूसुफ अशरफी की सरपरस्ती में 41 जायरीनों का काफिला शनिवार को मक्का मदीना की उमराह यात्रा के लिए रवाना हो गया।
सज्जादा नशीन यूसुफ अशरफी के साथ सुल्ताना खानम, निसार फातमा अशरफी, यूसुफ छिपा, हबीबुर्रहमान, सोफिया, जुबेदा बेगम सहित 41 महिला पुरुष रवाना हुए हैं।
मौलाना जुनेद अशरफी ने बताया कि यह यात्रा करीब 20 दिन की रहेगी। जिसमें 10 दिन मक्का शरीफ में तवाफ व उमराह, फिर 10 दिन मदीना शरीफ में पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद के रोजे की जियारत की जाएगी। इसके साथ सऊदी अरब के अन्य धार्मिक स्थलों की भी जियारत की जाएगी। उमराह यात्रियों को विदाई देने के दौरान मौलाना जुबैर अशरफी, मौलाना जुनेद अशरफी, मौलाना उमेर अशरफी, मुराद खान, मुबारिक हुसैन, जाकिर खान, फैय्याज खान, मोहसिन खान सहित कई मुरीद व समाजजन मौजूद रहे।