कांग्रेसजनों द्वारा पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय पर मनाया जाएगा 77 वां गणतंत्रता दिवस
निंबाहेड़ा निंबाहेड़ा ब्लाक एवं नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा देश के राष्ट्रीय पर्व 77 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सोमवार, 26 जनवरी को प्रातः 9:30 बजे पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय पर गणतंत्रता दिवस समारोह हर्षौल्लास के साथ कांग्रेसजनों की उपस्थिति में मनाया जाएगा।
उक्त समारोह में राजस्थान सरकार के माननीय पूर्व सहकारिता मंत्री भाई साहब श्री उदयलाल जी आंजना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा एवं स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों का स्मरण किया जाएगा तथा संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
ब्लाक एवं नगर कांग्रेस कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह राष्ट्रीय पर्व गणतंत्रता दिवस भारतीय संविधान,लोकतांत्रिक मूल्यों,सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकता-अखंडता के प्रति कांग्रेस पार्टी की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
इस अवसर पर उक्त आयोजित समारोह में क्षेत्र के समस्त कांग्रेसजन,कांग्रेस संगठन से जुड़े पदाधिकारीगण,जनप्रतिनिधिगण,अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण,कार्यकर्तागण एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
