एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-07-05 09:14 GMT
एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़ |"मेरा युवा भारत – चित्तौड़गढ़" के तत्वावधान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, दौलजी का खेड़ा में "एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।

इस भावनात्मक एवं पर्यावरणीय चेतना से भरपूर आयोजन में विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों के साथ मिलकर एक-एक पौधा अपनी माँ के नाम पर लगाया तथा उसकी देखरेख की जिम्मेदारी भी स्वयं ली।


कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्रों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने वृक्षारोपण में सक्रिय सहयोग किया और अपने पुराने विद्यालय के प्रति जुड़ाव दर्शाया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक श्री भेरू लाल तेली ने कहा:

"प्राकृतिक संतुलन बनाए रखना और भावी पीढ़ियों को हरित एवं स्वच्छ वातावरण देना हम सबका नैतिक कर्तव्य है। एक पौधा लगाना केवल एक वृक्ष नहीं, बल्कि जीवन का बीज बोने जैसा कार्य है।"

उन्होंने ग्रामीणों, बच्चों व अभिभावकों से अधिकाधिक वृक्ष लगाने व उनकी सेवा करने का आह्वान करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम, दायित्वबोध और जागरूकता को बढ़ाते हैं।

इस अवसर पर अध्यापक धर्मराज, रामेश्वर मीणा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मैना कुमावत, तथा बड़ी संख्या में अभिभावक – रघुवीर सिंह, प्रेम सिंह, पर्वत सिंह, महेंद्र सिंह, कान सिंह, अजेंद्र सिंह, शंकर सिंह, खेमराज, किशनलाल, लीला कालबेलिया – और ग्रामवासी – किशन सिंह, लाल सिंह, मदन सिंह, नरपत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Similar News