चित्तौड़गढ़ बीस नवंबर को हुए हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अहमदाबाद निवासी महेंद्र व्यास को गिरफ्तार किया गया है जिसने भाटखेड़ा के रहने वाले लालानाथ की जंगल में गला घोंटकर हत्या कर दी थी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है और इसका खुलासा बुधवार को सदर थाना पुलिस ने किया।
हत्या के आरोप में अहमदाबाद निवासी महेंद्र व्यास गिरफ्तार
लालानाथ उन्नीस नवंबर को घर से निकला था लेकिन लौटकर नहीं आया। अगले दिन उसका शव बेड़च नदी किनारे रेलवे ट्रैक के पास जंगल में मिला। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच शुरू की। लोकेशन नेहरू गार्डन की मिली जहां से परिवार ने तलाश शुरू की और बाद में जंगल में लाश बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उन्नीस नवंबर को वह नेहरू गार्डन में बैठा था जहां लालानाथ भी आ गया। दोनों पहले एक दूसरे को नहीं जानते थे लेकिन बातचीत के दौरान पहचान हुई। इसके बाद दोनों बेड़च नदी के पास बने जंगल की ओर गए जहां किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो आरोपी ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और मौके से भा
पुलिस ने शहर के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिनमें महेंद्र व्यास दिखाई दिया। जांच में पता चला कि घटना के तुरंत बाद वह जोधपुर चला गया था। एक सूचना पर पुलिस टीम फिर जोधपुर पहुंची और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में आरोपी को डिटेन कर लिया। पूछताछ में उसने हत्या की पूरी कहानी स्वीकार कर ली और बताया कि बहस बढ़ने पर गुस्से में उसने यह कदम उठाया था।
