स्वामित्व योजना के तहत अमर सिंह एवं तुफान सिंह मीणा को मिला भूमि का डिजिटल प्रॉपर्टी कार्ड
चित्तौड़गढ़ । पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार, 25 जून को निंबाहेड़ा पंचायत समिति की गादोला ग्राम पंचायत में आयोजित बहुविभागीय सेवा शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी और लाभ प्रदान किए गए। इस शिविर में स्वामित्व योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को उनकी भूमि का डिजिटल प्रॉपर्टी कार्ड (स्वामित्व कार्ड पार्सल) प्रदान किया गया।
इस शिविर में अमर सिंह (पिता शौभालाल जैन, निवासी ग्रादोता) एवं तुफान सिंह मीणा (पिता मांगीलाल मीणा, निवासी गादोला) ने सक्रिय रूप से भाग लिया। दोनों लाभार्थियों को उनकी भूमि का स्वामित्व कार्ड पार्सल प्रदान किया गया। डिजिटल भू-अभिलेख प्राप्त कर दोनों लाभार्थियों ने प्रसन्नता जाहिर की और राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।
स्वामित्व कार्ड प्राप्त करने के पश्चात लाभार्थियों ने बताया कि अब उन्हें अपनी भूमि के स्वामित्व को लेकर किसी भी प्रकार की असमंजस या विवाद की स्थिति से मुक्ति मिली है। भूमि की डिजिटल पहचान और वैधानिक स्वामित्व प्रमाण पत्र प्राप्त होने से अब वे बैंकों से ऋण लेने या संपत्ति से संबंधित किसी भी कार्य में सरलता से आगे बढ़ सकेंगे।