कन्यादान की श्रृंखला में पद्मिनी का एक और कदम

Update: 2025-11-22 14:10 GMT

निम्बाहेड़ा।महावीर इंटरनेशनल पद्मिनी द्वारा संचालित कन्यादान प्रोजेक्ट के तहत सामाजिक सेवा की यह कड़ी आगे बढ़ाते हुए 44वाँ कन्यादान वीरा सीमा लोकेश अग्रवाल द्वारा संपन्न किया गया।

पद्मिनी चेयरपर्सन वीरा अनिता सोनी ने बताया कि नगर के मांगलिक भवन में निंबाहेड़ा निवासी रितिका सांखला का कन्यादान विधिवत किया गया। इसी दौरान संस्था सचिव सारिका काबरा ने बताया कि कन्यादान प्रोजेक्ट जरूरतमंद परिवारों के लिए वर्षों से महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान कर रहा है।

कन्यादान समारोह में डॉ. महेंद्र शर्मा, समाजसेवी कमलेश ढेलावत, भजन जिज्ञासु, वीरेश चपलोत, विकास पटवारी, दीपक सगरावत, मदन नाथ, ममता शारदा, वीरा मंजू काबरा, अल्पना चपलोत, कल्पना सिंघवी, सीमा पारख, रानी संघवी, प्रियंका नाहर, टीना नाहर व शिल्पा मारवाड़ी सहित अनेक वीरा बहनों ने उपस्थित रहकर नवविवाहित दंपति को आशीर्वाद प्रदान किया। सभी ने पद्मिनी द्वारा किए जा रहे इस सतत सामाजिक कार्य को प्रेरणादायक बताया।

Similar News