विधानसभा क्षेत्र में आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवन मरम्मत कार्य को मिली मंजूरी

Update: 2025-11-24 12:08 GMT

निम्बाहेड़ा। पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक  चंद कृपलानी के अनुशंसा पर निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के अनेक आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवनों के मरम्मत कार्य हेतु 49.95 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी हुई है। यह कार्य डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुआ है।

विधायक कृपलानी ने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्र ग्रामीण परिवारों, बच्चों और गर्भवती माताओं के पोषण एवं स्वास्थ्य का आधार हैं। इन केन्द्रों के भवन मजबूत और सुरक्षित होना बेहद आवश्यक है। इसी उद्देश्य से क्षेत्र के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवनों के मरम्मत कार्य के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दिलाई गई है। आने वाले समय में भी जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह स्वीकृति बच्चों के बेहतर भविष्य और सुरक्षित वातावरण की दिशा में बड़ा कदम है।

इन आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवन मरम्मत हेतु स्वीकृति हुई जारी

विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति निम्बाहेड़ा के गांव चरलिया मेवासा, टाई, नवाबपुरा, मोहम्मदपुरा, भुज्याखेड़ी, कृपारामजी की खेड़ी, उंखलिया-2, फाचर सौलंकी, मांगरोल-2, लक्ष्मीपुरा, पीरखेड़ा, बिनोता-1, बिनोता-2, बिनोता-3, भगवानपुरा, मिण्डाना-।, मिण्डाना-।।, टाटरमाला, धारेश्वर, गादोला-1, रणछोड़पुरा, ढ़ोरिया-1, मण्डावली, कचरीयाखेड़ी, जावदा-1, लसडावन-1, लसडावन-2, झाड़साड़डी, कन्थारीया, साण्ड़, पिपलिया गदिया, बड़ोली माधोसिंह, रानीखेडा-1, रानीखेडा-2, खेडाजदीद एवं खैराबाद में स्थित विभिन्न क्षतिग्रस्त आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों की मरम्मत के लिए 49.95 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी हुई है।

क्षेत्रवासियों ने इस स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विधायक श्रीचंद कृपलानी का आभार जताया और कहा कि उनकी निरंतर पहल से क्षेत्र में आंगनवाड़ी सेवाओं के आधारभूत ढांचे को मजबूती मिल रही है।

Similar News