जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण व्यवस्थाओं में पाई गई कई कमियां, दिए गए सुधारात्मक निर्देश

By :  vijay
Update: 2025-06-27 12:31 GMT
जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण व्यवस्थाओं में पाई गई कई कमियां, दिए गए सुधारात्मक निर्देश
  • whatsapp icon



चित्तौड़गढ़ । जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम ने श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय, चित्तौड़गढ़ का औचक निरीक्षण किया।

इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश वैष्णव, डॉ. जयसिंह मीणा सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सकगण उपस्थित रहे एवं व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की।

निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था, मरीजों की चिकित्सा सेवाएं, नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति, निविदाओं की प्रगति एवं अन्य व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई। निरीक्षण में यह पाया गया कि चिकित्सालय के विभिन्न भागों में साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं थी। वार्डों में नर्सिंगकर्मियों की प्रभावी मॉनिटरिंग का अभाव पाया गया। नवीन वित्तीय वर्ष 2025-26 से संबंधित 9 निविदाएं प्रक्रियाधीन पाई गईं, जबकि शेष निविदाएं संपादित की जा चुकी हैं।

निरीक्षण उपरांत अतिरिक्त जिला कलक्टर निर्देश दिए कि सभी प्रक्रियाधीन निविदाओं को शीघ्र पूर्ण करने हेतु तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए तथा लम्बित रहने के कारणों की तथ्यात्मक रिपोर्ट जिला कलक्टर को प्रस्तुत की जाए।

चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई की नियमित और प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। वार्डों में भर्ती मरीजों को नियमित एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाए, साथ ही नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति पर सख्त निगरानी रखी जाए। मरीजों व परिजनों के लिए चिकित्सालय परिसर में बैठने, पेयजल एवं भोजन/नाश्ते की बेहतर सुविधा सुनिश्चित की जाए, साथ ही खाद्य गुणवत्ता व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

विगत दिनों महिला एवं बाल चिकित्सालय में प्रसव के दौरान हुई दुखद घटनाओं के संदर्भ में समस्त स्टाफ को निर्देशित किया गया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए तथा सभी मरीजों को समय पर उचित इलाज सक्रियता से उपलब्ध कराया जाए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने स्पष्ट किया कि चिकित्सा जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समयबद्ध सुधार की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Tags:    

Similar News