सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
चित्तौड़गढ़ । नेहरू युवा केंद्र, चित्तौड़गढ़ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, राजकीय कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एक विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अति जिला कलेक्टर (भू-अवाप्ति) श्री रामचंद्र खटीक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य श्री गौतम कुकड़ा ने की। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र की ओर से श्री कुलदीप प्रजापत और श्री भरत बारेठ तथा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी सुश्री जसप्रीत कौर भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के पालन, हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का उपयोग करने और शराब पीकर वाहन न चलाने जैसे संदेश दिए गए।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र, चित्तौड़गढ़ द्वारा 25 स्वयंसेवकों को "मेरा भारत" (My Bharat) को-ब्रांडेड टी-शर्ट और कैप उपलब्ध करवाई गई, जो रैली के दौरान जागरूकता संदेश को प्रभावी रूप से फैलाने में सहायक रहीं।
प्राचार्य गौतम कुकड़ा ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने परिवार और समाज में सड़क सुरक्षा का संदेश फैलाएं। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को उनके सहयोग और भागीदारी के लिए सराहा गया।