आज इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में होगा वटवृक्ष कार्यकर्ता सम्मान समारोह

By :  vijay
Update: 2025-07-14 14:09 GMT
  • whatsapp icon

 

चित्तौड़गढ़  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के ऐतिहासिक 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चित्तौड़गढ़ द्वारा 15 जुलाई, मंगलवार को इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम, चित्तौड़गढ़ में मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियो एवं वटवृक्ष (वरिष्ठ) कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन होगा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने भाजपा पदाधिकारियों ने सोमवार को ओडिटोरियम का जायजा लिया। इस दौरान कार्यक्रम व्यवस्थाओं का अवलोकन कर मंच सजावट, अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, साउंड सिस्टम, एवं पार्किंग व्यवस्थाओं की जानकारी ली ।

मंच को गरिमापूर्ण और पूरी तरह से सुसज्जित करने के निर्देश दिए ।

भाजपा जिलाध्यक्ष रतन लाल गाडरी ने कहा कि यह कार्यक्रम उन हजारों समर्पित कार्यकर्ताओं के प्रति सम्मान है जिन्होंने वर्षों से संगठन की नींव को मजबूती दी । कार्यक्रम में जिलेभर से वरिष्ठ कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, युवा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। जिला महामंत्री रघु शर्मा ने कहा कि यह आयोजन मोदी सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालने के साथ साथ संगठन की कार्यकर्ता- निष्ठ परंपरा को भी जीवंत करेगा। इस दौरान जिला महामंत्री रघु शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष कार्यक्रम प्रवास प्रभारी श्रवण सिंह राव, डुंगरपुर जिला प्रभारी कमलेश पुरोहित, नगर अध्यक्ष सागर सोनी, हर्षवर्धन सिंह रूद, जिला मंत्री सी पी नामधराणी, गौरव त्यागी, जिला आईटी संयोजक नंदकिशोर लोहार, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रमेश सुथार, नगर महामंत्री घनश्याम लोट, किसान मोर्चा जीवन चौधरी, भाजयुमो आईटी संयोजक शुभम सुखवाल, शांतनु काबरा, विनोद सुथार आदि उपस्थित थे।

Similar News