पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा में बहुउद्देश्यीय शिविरों में उमड़ पड़े हैं लाभार्थी

By :  vijay
Update: 2025-07-03 12:23 GMT
  • whatsapp icon

निम्बाहेड़ा।निम्बाहेड़ा उपखण्ड की ग्राम पंचायत कारूंडा, फलवा एवं फाचर में राज्य सरकार द्वारा आमजन को विभिन्न योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर देने के उद्देश्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर के मुख्य आतिथ्य एवं उपखण्ड अधिकारी व शिविर प्रभारी विकास पंचौली की अध्यक्षता में वृहद स्तर पर बहुउद्देश्यीय शिविरों का आयोजन किया गया।

एसडीएम पंचौली ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायतों में विभागवार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को योजनाओं लाभ दिलाया गया। शिविर में ग्राम पंचायत प्रशासक, तहसीलदार घनश्याम जरवार, दिव्येशकान्त परमार सहित जनप्रतिनिधियों, उपखण्ड कार्यालय, निम्बाहेडा एवं 16 विभागो के अधिकारी, कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर आमजन को लाभान्वित किया। इस शिविर में अतिथियों ने पंचायत क्षेत्र के परिवारों को भूमि के पट्टे वितरित करने के साथ ही क्षय रोग से ग्रसित रोगियों को पोषण किट भी वितरित किये। शिविर में निम्बाहेड़ा उपखण्ड अधिकारी पंचैली ने राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओ से विभाग के अधिकारियों के द्वारा ग्रामवासियों को जानकारी प्रदान कर अधिक से अधिक योजनाओ से जुडकर लाभ प्राप्त करवाने हेतु अवगत कराने के निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी एवं शिवित प्रभारी ने ग्रामवासियों द्वारा प्रस्तुत अधिकांश परिवादों का तत्काल निस्तारण करते हुए एवं जिन परिवादों पर तत्काल कार्यवाही नहीं हो सकी, उनको सम्बन्धित विभाग को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देशों के साथ अग्रेषित किया गया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वृक्ष मां के नाम अभियान तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा प्रदेश स्तरीय हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत पंचायत समिति परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।

Similar News