बेस्ट ट्यूरिज्म विलेज प्रतियोगिता: ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास
चित्तौड़गढ़, । भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा बेस्ट टूरिज्म विलेज 2025 प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य देशभर में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना है, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन और स्थानीय लोगों को पर्यटन एवं पर्यटकों के प्रति जागरूक करना भी है।
गत वर्ष 2023 और 2024 में भी ऐसी ही प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं, जिनमें राजस्थान के उदयपुर जिले का मेनार, धौलपुर का नौरंगाबाद गांव और ब्यावर जिले का देवमाली पुरस्कृत हुए थे।
इस वर्ष भी यह प्रतियोगिता पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में वे गांव भाग ले सकते हैं, जिनकी आबादी पंद्रह हजार से कम है और जहां पर्यटकों का आवागमन होता है, ऐतिहासिक धरोहर, हस्तकला, लोककला, धार्मिक स्थल जैसे तत्व प्रमुख रूप से मौजूद हैं। चयन प्रक्रिया में गांव की सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत, उसे सहेजने के प्रयास, कनेक्टिविटी, विशिष्ट कला और पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों को ध्यान में रखा जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन पर्यटन मंत्रालय की वेबसाइट https://onlinetracker.tourism.gov.in/BTA/View/Default.aspx पर 15 मार्च तक किए जा सकते हैं। आवेदन स्थानीय ग्राम पंचायत, पंचायत समिति या वहां कार्यरत एनजीओ द्वारा किए जा सकते हैं।
सहायक निदेशक, पर्यटन विवेक जोशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की कला, संस्कृति, विरासत और ऐतिहासिक धरोहर को पर्यटकों के समक्ष लाना है। विजेता गांव के लिए पर्यटन मंत्रालय विशेष विकास योजनाएं तैयार करेगा ताकि वह अधिक पर्यटकों को आकर्षित कर सके।