जालौर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

By :  vijay
Update: 2025-03-09 17:06 GMT

राजस्थान के जालौर में लगातार पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम और तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई जारी है। जालौर जिले के भीनमाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीबन 20 लाख की 246 कार्टून अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जालौर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे 'भौकाल' अभियान के तहत भीनमाल थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने हल्का गश्त में संदिग्ध ट्रक में शराब भरी होने की सूचना पर तलाश शुरू की।

इस दौरान सरहद दांतिवास में नोहरा-दांतिवास ग्रेवल सड़क पर पुलिस टीम पहुंची तो सड़क के पास ही ओरण में खुले में शराब के कार्टून रखे मिले और पास में सूखी घास के बंडल बिखरे हुए मिले। पास में खड़ी स्विफ्ट कार पुलिस वाहन को देखकर रवाना होने लगी। पुलिस टीम को उक्त कार के संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम ने पीछा कर स्विफ्ट कार चालक श्याम सुंदर पुत्र लादूराम बिश्नोई निवासी पुनासा को दस्तयाब कर शराब के संबंध में पूछताछ की। श्यामसुंदर ने बताया कि लुधियाना पंजाब से ट्रक में शराब के कार्टूनों को भरकर आए थे मगर पुलिस नाकाबंदी से रात में ट्रक से ट्रक चालक जयराम बाबल पुत्र देवी चंद बिश्नोई निवासी भालनी वह उसके साथ एस्कॉर्ट में रघुनाथ पुत्र मगनाराम बगड़वा जाट निवासी वाड़ाभाडवी ने उतारे हैं।

उक्त अवैध शराब खंगारराम उर्फ छोटू खिलेरी पुत्र बलवंत राम बिश्नोई वाडा भाडवी का है। पुलिस ने शराब कार्टूनों की चेकिंग और गिनती की गई तो 246 कार्टून अलग-अलग ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिस पर पुलिस ने आरोपी श्याम सुंदर बिश्नोई निवासी पुनासा को गिरफ्तार कर शराब तस्करी में एस्कॉर्ट में प्रयुक्त स्विफ्ट कर को जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश शुरू की फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Similar News