भाजपा जिला अध्यक्ष रतनलाल गाडरी एवं जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर ने पदभार ग्रहण

By :  vijay
Update: 2025-03-15 13:51 GMT

 चित्तौड़गढ़ |  शनिवार भारतीय जनता पार्टी चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी ने पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सी पी जोशी, प्रदेश महामंत्री सांसद दामोदर अग्रवाल, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, बेंगु विधायक सुरेश धाकड़ की उपस्थिति में जिला कार्यालय पर एवं जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर ने जिला परिषद कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इसके पश्चात नगर परिषद ऑडिटोरियम में प्रदेश महामंत्री एवं भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रघु शर्मा ने किया। अतिथियो ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। सांसद अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष रतनलाल गाडरी एवं नवनिर्वाचित जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर को सफल कार्यकाल की बधाई एवं शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि रतन गाडरी ने जो प्रस्तावना रखी है वह शीर्ष नेतृत्व की प्रस्तावना है । अग्रवाल ने पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डेढ़ साल के अपने कार्यकाल में संकल्प पत्र के 65% संकल्पो को पूरा कर दिखाया है कि भाजपा पार्टी विथ डिफरेंस है। अग्रवाल ने भारत की बढ़ती वैश्विक पहचान की ओर इंगित करते हुए कहा कि आज बड़े-बड़े देशों के राष्ट्र अध्यक्ष भारत के प्रधानमंत्री का स्वागत करने को आतुर हैं। उन्होंने कहा कि हम विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं जहां आजादी की 100वीं वर्षगांठ पर हम 2047 के विकसित भारत की नींव रख रहे हैं। उन्होंने कोरोना वैक्सीन पर विश्व के सभी राष्ट्रीय अध्यक्षों का पीएम मोदी पर भरोसा वाली बात बताते हुए कहा कि‌2014 से पुर्व देश में सैनिकों के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट के लिए व्यवस्था नहीं थी पर आज भारत फाइटर जेट का एक्सपोर्टर है, यह बदलते भारत की नई तस्वीर है। अंतरिक्ष जगत में साउथ मून पर सॉफ्ट लैंडिंग कर हम सरताज बने हैं। उन्होंने कहा राजस्थान की सबसे बड़ी एवं मूल समस्या बिजली की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध न होना है। इस समस्या के समाधान के लिए हाल में जो एम ओ यू हुए हैं उनमें सबसे बड़ा भाग सोलर एनर्जी का है जिससे आने वाले समय में राजस्थान सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन वाला राज्य बन जाएगा जहां से बिजली एक्सपोर्ट हो सकेगी। उन्होंने कांग्रेस को हिंदू विरोधी, राष्ट्र विरोधी विचारधारा का अंत करने वाली पार्टी बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के साथ विकसित भारत की कल्पना को आगे बढ़ाने का आव्हान किया। सभा को निवर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, जिला प्रभारी हेमंत लांबा ने भी संबोधित किया। भाजपा जिला अध्यक्ष रतन लाल गाडरी ने कहा कि श्रीचंद कृपलानी चित्तौड़गढ़ जिले में भाजपा का चेहरा है उनका चेहरा ही कमल है। उन्होंने कहा कि सीपी जोशी के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी । भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्रवादी विचारधारा वाले कार्यकर्ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में राष्ट्र एवं राजस्थान का विकास हो रहा है । उन्होंने कहा कि मैं अकेला पार्टी को संगठित नहीं कर सकता, पार्टी को संगठित करने के लिए मुझे आप सभी का सहयोग आवश्यकता है। गाडरी ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व में किसी को भरोसा नहीं है तो उसे पार्टी में रहने की आवश्यकता भी नहीं है।उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में धारा 370 और राम मंदिर का निर्माण किया। अगर हमारे नेताओं के इर्द-गिर्द स्वार्थी नेता होते तो यह संभव नहीं हो पाता । उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता सच्चा होता है। गाडरी ने सभी से हाथ खड़े कराकर संकल्प दिलाया कि पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे

सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा और संगठन को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।

नवनिर्वाचित जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर ने कहा कि मेरे पास समय कम है परंतु फिर भी इस कम समय में सभी जनप्रतिनिधियों का आशीर्वाद लेकर वे केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंचाएंगे । उन्होंने कहा कि मैं गांव का आदमी हूं, किसान का बेटा हूं आपका सहयोग मिलेगा तो विकास में कोई कमी नहीं आएगी । पूर्व केबिनेट मंत्री  चंद कृपलानी, विधायक अर्जुनलाल जीनगर, चन्द्रभान सिंह आक्या,प्रदेश अध्यक्ष कार्यक्रम प्रवास प्रभारी श्रवण सिंह राव, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल सिसोदिया, डुंगरपुर जिला प्रभारी कमलेश पुरोहित, उदयपुर देहात जिला प्रभारी आई एम सेठिया, प्रतापगढ जिलाध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत, भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी, उदयपुर संभाग सह मीडिया प्रभारी सुधीर जैन, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, बद्रीलाल जाट, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चंडालिया, महोब्बत सिंह राठौड़, जिला महामंत्री श्याम पहाड़िया, देवीसिंह राणावत, सुशीला जीनगर सहित जिला परिषद सदस्य उपस्थित थे।

Similar News