भाजपा जिलाध्यक्ष गाडरी एवं जिला प्रमुख अहीर पदभार ग्रहण 15 मार्च को
चित्तौड़गढ़ भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष रतनलाल गाडरी एवं जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर 15 मार्च को पदभार ग्रहण करेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि 15 मार्च शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष रतनलाल गाडरी एवं जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर प्रातः 12 बजे पदभार ग्रहण करेंगे। इसके पश्चात नगर परिषद आडिटोरियम में समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमे जिलेभर से भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे पदभार ग्रहण समारोह को भव्य एवं एतिहासिक बनाने के लिए बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रतन गाडरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में पदाधिकारीयो को विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई। इस अवसर पर जिला महामंत्री रघु शर्मा, नगर अध्यक्ष सागर सोनी, जिला कोषाध्यक्ष हरीश ईनानी, विधानसभा संयोजक गौरव त्यागी, जिला मंत्री सी पी नामधराणी, जिला आईटी संयोजक नंदकिशोर लोहार, पीयूष काबरा,शेखर शर्मा, लोकेश त्रिपाठी, चन्द्रशेखर सोनी, रजनीश भट्ट, शांतनु काबरा, कार्यालय प्रभारी प्रकाश बोर्डे आदि उपस्थित रहे।