विधायक कृपलानी सहित भाजपा नेताओं ने जताया बॉलीवुड अभिनेता एवं पूर्व सांसद धर्मेंद्र के निधन पर शोक

Update: 2025-11-24 11:48 GMT

निम्बाहेड़ा। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता एवं पूर्व सांसद धर्मेंद्र के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर व्याप्त है। उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक  चंद कृपलानी ने कहा कि धर्मेंद्र न केवल एक उत्कृष्ट कलाकार थे, बल्कि लोकसेवा के प्रति समर्पित जनप्रतिनिधि भी रहे। उन्होंने अपने राजनीतिक कार्यकाल में जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाया और समाज के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया।

विधायक कृपलानी ने भावपूर्ण संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि धर्मेंद्र   ने भारतीय सिनेमा को नई ऊँचाइयाँ देने के साथ-साथ एक जनप्रतिनिधि के रूप में भी सदैव समाजहित को प्राथमिकता दी। उनका सरल, सौम्य और सहज व्यक्तित्व हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा। उनके निधन से कला, संस्कृति और सार्वजनिक जीवन, तीनों ही क्षेत्रों को अपूरणीय क्षति पहुँची है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को संबल देने की प्रार्थना की।

विधायक कृपलानी ने अपने संसदीय अनुभवों को याद करते हुए बताया कि बीकानेर संसदीय क्षेत्र से धर्मेंद्र  के सांसद रहने के दौरान उनका चित्तौड़गढ़ से भी आत्मीय रिश्ता रहा। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ में जाट महासभा द्वारा आयोजित एक बड़े समारोह में धर्मेंद्र जी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित हुए थे। वह दिन आज भी मेरी स्मृतियों में अत्यंत विशेष है। संसद के भीतर और बाहर उनका विनम्र स्वभाव, सौहार्दपूर्ण व्यवहार और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता आज भी मेरे मन में जीवंत है।

Similar News