भाजपा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शंकर गोरा का चित्तौड़गढ़ में ऐतिहासिक स्वागत
चित्तौड़गढ़ |रविवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष शंकर गोरा के प्रथम बार चित्तौड़गढ़ आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। भाजपा युवा नेता कृष्णपाल सिंह चुंडावत के नेतृत्व में नेहरू गार्डन के बाहर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों, जयघोष और पुष्पवर्षा के साथ उनका ऐतिहासिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। कृष्णपाल सिंह चुण्डावत ने चित्तौड़गढ़ की गौरवशाली परंपरा और विजय का प्रतीक विजय स्तंभ का प्रतीक चिन्ह भेंट कर प्रदेशाध्यक्ष गोरा का सम्मान किया एवं मेवाड़ की वीरता का प्रतीक तलवार भेंट की गई तथा पारंपरिक मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर आत्मीय अभिनंदन किया गया।
कार्यकर्ताओं के अपार स्नेह और जोश को देखकर प्रदेशाध्यक्ष गोरा भावविभोर हो उठे। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ की ऐतिहासिक और वीरभूमि से संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की नई प्रेरणा मिली है। उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे संगठनात्मक मजबूती, जनसेवा और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए निरंतर सक्रिय रहें। युवा कार्यकर्ताओं की शक्ति के बल पर संगठन नई ऊँचाइयों को छुएगा। इस अवसर पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी भी साथ थे।