भीलवाड़ा पंचवटी में 1 फरवरी को विराट हिंदू सम्मेलन तैयारियां जोरों पर, सामाजिक एकता का सशक्त संदेश!

Update: 2026-01-18 14:21 GMT


भीलवाड़ा पंचवटी में सशक्त, संगठित एवं जागृत हिंदू राष्ट्र के संकल्प को साकार करने की दिशा में आगामी 01 फरवरी 2026, रविवार को आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर क्षेत्र में उत्साह और ऊर्जा का वातावरण बना हुआ है। इसी क्रम में 18 जनवरी 2026, रविवार को होलिका चौराहा, पंचवटी में सम्मेलन की तैयारियों एवं उद्देश्य को लेकर एक महत्वपूर्ण आयोजन संपन्न हुआ।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इस विराट हिंदू सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, सामाजिक एकता को सुदृढ़ करना तथा राष्ट्रसेवा की भावना को जन-जन तक पहुंचाना है। कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकजुटता का संदेश जाता है और हिंदू समाज को एक मंच पर आने का अवसर मिलता है।

इस पावन अवसर पर हिंदू समाज के संगठनात्मक कार्यालय के भव्य शुभारंभ की गई। वक्ताओं ने कहा कि यह कार्यालय भविष्य में सामाजिक गतिविधियों, सेवा कार्यों एवं राष्ट्रहित से जुड़े अभियानों का केंद्र बनेगा और समाज को नई दिशा प्रदान करेगा।

कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष कश्मीर की भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि यह सम्मेलन केवल स्थानीय स्तर का आयोजन नहीं है, बल्कि इसका प्रभाव पूरे राजस्थान में देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस विराट आयोजन को भावनात्मक, वैचारिक एवं विविध स्वरूपों में सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता कटिबद्ध हैं और यह सम्मेलन राजस्थान में एक “मिसाइल की तरह प्रभावी संदेश” देगा।

वहीं विशाल हिंदू सम्मेलन के संयोजक नवीन जीनगर ने आयोजन की रूपरेखा बताते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है, ताकि यह सम्मेलन ऐतिहासिक और प्रेरणादायक बन सके। कोषाध्यक्ष अभिषेक चंडालिया ने आर्थिक एवं व्यवस्थागत तैयारियों की जानकारी देते हुए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य व्यक्ति, कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने एक स्वर में विराट हिंदू सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने हिंदू समाज की एकता, संस्कृति एवं राष्ट्रसेवा के संकल्प के साथ सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान किया।

Similar News