चित्तौड़गढ़ में 135 जरूरतमंद विद्यार्थियों को कम्बल वितरित

Update: 2026-01-07 11:30 GMT

चित्तौड़गढ़। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में चित्तौड़गढ़ विक्टर राउंड टेबल 381 संस्थान द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों को कम्बल वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों के ठहराव और नामांकन को सुनिश्चित करना तथा उनके अध्ययन को सरल और कठिनाई रहित बनाना था।

संस्थान के सहयोग से सर्दी की ठंड से बचाव हेतु कुल 135 बालक-बालिकाओं को कम्बल दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमांशु समदानी, अध्यक्ष सीवीआरटी चित्तौड़गढ़, दीपक पगारिया पूर्व अध्यक्ष और प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सदस्य शशांक चीपड़, आयुष ईनाणी, आकांक्षा चीपड़, मुस्कान ईनाणी सहित अन्य सदस्यों ने बच्चों को कम्बल वितरित किए।

सीवीआरटी अध्यक्ष हिमांशु समदानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय के किसी भी जरूरतमंद विद्यार्थी की शिक्षा सतत बनी रहे इसके लिए संस्थान हमेशा सहयोग के लिए तत्पर है।

संस्था प्रधान दिलीप कुमार लखारा और शारीरिक शिक्षक हरिश कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रेरक हेमेन्द्र कुमार सोनी, सीडब्ल्यूएसएन सदस्य रेखा धींग, पुष्पा शर्मा, मंजु चौधरी, रिंकु रानी, श्रद्धा जोशी, ग्रामीण जन और अभिभावक उपस्थित रहे।

विद्यालय परिवार और विकास प्रबंध समिति ने इस सहयोग के लिए चित्तौड़गढ़ विक्टर राउंड टेबल 381 संस्थान का धन्यवाद किया।

Similar News