जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा में राष्ट्रीय पोलियो दिवस पर अभियान का शुभारंभ

Update: 2025-11-23 13:52 GMT

निम्बाहेड़ा।राष्ट्रीय पोलियो दिवस के अवसर पर रविवार को जिला चिकित्सालय, निम्बाहेड़ा में पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने नन्हे बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाकर किया। खुराक पिलाने के बाद उन्होंने कहा कि पोलियो मुक्त भारत की उपलब्धि को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है और इसके लिए प्रत्येक अभिभावक का सहयोग आवश्यक है।

कार्यक्रम में पीएमओ डॉ. राघव सिंह, पोलियो अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत पाटीदार, डॉ. आफरीन खान, नर्सिंग अधीक्षक जितेंद्र सिंघवी, नर्सिंग अधिकारी मनीष तोलम्बिया तथा अस्पताल के नर्सिंग कर्मी मौजूद रहे। स्वास्थ्य टीम ने बूथों एवं मोबाइल टीमों के माध्यम से अभियान को सफल बनाने की तैयारी एवं क्रियान्वयन की जानकारी दी।

अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 158 बूथों पर 11,077 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई, जबकि शहरी क्षेत्र में 44 बूथों पर 4,984 बच्चों को दवा दी गई। इस प्रकार कुल 202 बूथों पर 16,061 बच्चों को सुरक्षित दो बूंद पिलाकर पोलियो रोग से बचाव सुनिश्चित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक नवलखा ने अभिभावकों से अपील की कि 5 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं, ताकि कोई भी बच्चा इस बीमारी की चपेट में न आए। उन्होंने कहा कि पोलियो से बचाव का एकमात्र उपाय समय पर इसकी दो बूंदें हैं, जो पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी हैं।

बीसीएमएचओ डॉ. अनुराधा मीणा ने बताया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर जागरूकता गतिविधियाँ संचालित की गईं। विभिन्न स्थानों पर पोलियो बूथ स्थापित किए गए, जहां स्वास्थ्यकर्मियों ने दिनभर जिम्मेदारीपूर्वक कार्य किया। राष्ट्रीय पोलियो दिवस पर आयोजित यह अभियान जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।

Similar News