राज्य स्तरीय स्किल एग्जीबिशन में चित्तौड़गढ़ के चार विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
चित्तौड़गढ़। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के तत्वावधान में राज्य स्तरीय स्किल एग्जीबिशन कम प्रतियोगिता का आयोजन 29 जनवरी 2026 को वाणिज्य महाविद्यालय परिसर, जयपुर में किया गया। प्रतियोगिता में व्यावसायिक शिक्षा के 16 सेक्टर्स में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों ने अपने-अपने नवाचारपूर्ण मॉडल प्रस्तुत किए।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ जिले के विभिन्न विद्यालयों के 12 विद्यार्थियों ने अलग-अलग ट्रेड्स में सहभागिता की। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार दशोरा ने बताया कि जिले के 12 प्रतिभागी विद्यार्थियों में से 4 विद्यार्थियों ने अपने-अपने ट्रेड में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम गौरवान्वित किया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों में ब्यूटी एंड वेलनेस ट्रेड में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शहर चित्तौड़गढ़ की छात्रा सुश्री नुसरा बानो लोहार, रिटेल ट्रेड में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साड़ास के छात्र सोनू जाट, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी ट्रेड में पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन चित्तौड़गढ़ की छात्रा सुश्री गार्गी शर्मा तथा बीएफएसआई ट्रेड में स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय भदेसर की छात्रा सुश्री मिस्टी मेहता शामिल हैं।
सहायक जिला परियोजना समन्वयक योगेश चन्द्र अडानिया ने बताया कि जिला स्तरीय स्किल प्रतियोगिता का आयोजन 21 जनवरी को चित्तौड़गढ़ के अनन्त रिसोर्ट में किया गया था, जिसमें जिले में व्यावसायिक शिक्षा संचालित 70 विद्यालयों के 92 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार सोनी ने जानकारी दी कि राज्य स्तर पर विजेता घोषित सभी विद्यार्थियों को जिला स्तर पर भी सम्मानित किया जाएगा।
