पं. दिनद‌याल उपाध्याय अन्तयोदय सम्बल जनोपयोगी शिविर में किया स्वच्छता निरीक्षण

By :  vijay
Update: 2025-07-07 12:18 GMT
पं. दिनद‌याल उपाध्याय अन्तयोदय सम्बल जनोपयोगी शिविर में किया स्वच्छता निरीक्षण
  • whatsapp icon

निम्बाहेड़ा।पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल जनोपयोगी शिविर ग्राम पंचायत उंखलिया में सोमवार को पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड के मुख्य आतिथ्य एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्वी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष एवं पूर्व उपप्रधान अशोक जाट, सरपंच औकार लाल धाकड द्वारा शिविर के दौरान ग्राम पंचायत में निर्मित मॉडल शौचालय का निरिक्षण किया गया।

प्रधान धाकड़ व उपखण्ड अधिकारी पंचौली द्वारा निरिक्षण में शौचालय में बिजली, पानी व साफ सफाई देख कर प्रसन्नता जाहिर करते हुए ग्राम पंचायत में स्वच्छता पर सन्तोष व्यक्त किया।

शिविर के दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालय पर "हरियाला राजस्थान" अन्तर्गत पौधारोपण कार्य किया गया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी विकास पंचौली ने गांव उंखलिया को हर घर के बाहर लगे निम व छायादार पौधो को देखकर "हरित व स्वच्छ पंचायत" बताया।

इस दौरान तहसीलदार घनश्याम जरवार, ग्राम विकास अधिकारी सतीश कुमार, ब्लॉक समन्वयक बद्रीलाल धाकड स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), शिक्षा विभाग पुनम जैन प्रधानाचार्य, सहायक विकास अधिकारी कंवरलाल धाकड, कनिष्ठ सहायक कान्ता कुंवर, नारायणलाल जाट पंचायत शिक्षक, ई-मित्र संचालक रामकरण रावल आदि सहित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Similar News